जॉब्स

आईआईटी में रजिस्ट्रार समेत कई पदों पर आज से शुरू होगी भर्तियां

बेरोजगारों के अच्छी खबर है। आईआईटी में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकालीं गई हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 मई शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है।

May 22, 2020 / 04:43 am

Jitendra Rangey

आईआईटी में जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां आज से होगी शुरू

बेरोजगारों के अच्छी खबर है। आईआईटी गोवा में विभिन्न पदों पर 9 वैकेंसी निकालीं गई हैं। रिक्तियों में रजिस्ट्रार, जूनियर सुपरिटेंडेंट, जूनियर सुपरिटेंडेंट (राजभाषा प्रकोष्ठ/हिन्दी सेल), जूनियर असिस्टेंट, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (केमिस्ट्री) के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 मई शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitgoa.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्योरा
1. जूनियर सुपरिटेंडेंट : 1 पद
वेतनमान – लेवल 14 (144200-218200)
अधिकतम आयु सीमा – 55 वर्ष

2. जूनियर सुपरिटेंडेंट – 1 पद
वेतनमान – लेवल 6 (35400 – 112400)
अधिकतम आयु सीमा – 32 वर्ष
3. जूनियर सुपरिटेंडेंट (राजभाषा प्रकोष्ठ/हिन्दी सेल)- 1 पद
वेतनमान – लेवल 6 (35400 – 112400)
अधिकतम आयु सीमा – 32 वर्ष

4. जूनियर असिस्टेंट – 6 पद
वेतनमान – लेवल 3 (21700 – 69100)
अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष
5. सुपरिटेंडिंग इंजीनियर – 1
वेतनमान – लेवल 12 (78800-209200)
अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष

6. टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (केमिस्ट्री) – 1 पद
वेतनमान – लेवल 6 (35400 – 112400)
अधिकतम आयु सीमा – 32 वर्ष
योग्यता
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों की योग्यता के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन फीस
ग्रुप ए पदों के लिए 500 रुपये, ग्रुप बी पदों के लिए 200 रुपये और ग्रुप सी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
पूरा नोटिफिकेशन देखने व आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Education News / Jobs / आईआईटी में रजिस्ट्रार समेत कई पदों पर आज से शुरू होगी भर्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.