आपको बता दें इस पद पर चयनित होने वाले आदित्य मुंबई के रहने वाले हैं और अभी एमटेक डुअल डिग्री प्रोग्राम का पांच साल (2013-2018) का कोर्स कर रहे हैं। फिलहाल आदित्य गूगल रेजिडेंसी प्रोग्राम में एक साल तक काम करेंगे, जिसके बाद उन्हें गूगल के साथ फुल टाइम काम करने का भी विकल्प मिल जाएगा। गौरतलब है कि आदित्य पहली बार तब चर्चा में आए थे जब गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक में रिसर्च के लिए एक टेस्ट का आयोजन किया था और जिसमें दुनियाभर के 6,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और अंतत: 50 लोगों को इसके लिए चुना गया था, जिनमें से एक आदित्य थे।
ये भी पढ़ें: RRB Recruitment 2018: रेलवे की 90 हजार पदों की भर्ती को लेकर आई बड़ी खुशखबरी इस टेस्ट को पास करने के अलावा आदित्य 2017-2018 में आयोजित हुई एसीएम इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता (ICPC) के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं। बता दें यह कंप्यूटर भाषा कोडिंग के लिए प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है। इस साल 111 देशों के 3,098 विश्वविद्यालयों के करीब 50,000 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
गूगल में नौकरी हासिल करने वाले मुंबई निवासी आदित्य ने एक अंग्रेजी को दिए इंटरव्यू मे कहा कि मुझे इस जॉब के लिए मार्च में आॅफर मिल गया था और तब से ही मैं इसका इतंजार कर रहा हूं। अादित्य ने अपनी सफलता के लिए अपने शिक्षकों और सीनियर्स को धन्यवाद किया है। अादित्य का कहना है कि गूगल में काम करने के दौरान वहां मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।