scriptइस भारतीय छात्र को गूगल में मिली नौकरी, जानें कितने करोड़ का है सालाना पैकेज | IIIT student Aditya has bagged whopping Rs 1.2 crore job with Google | Patrika News
जॉब्स

इस भारतीय छात्र को गूगल में मिली नौकरी, जानें कितने करोड़ का है सालाना पैकेज

अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलूरू में पढ़ने वाले एक 22 वर्षीय छात्र को गूगल की ओर से नौकरी का आॅफर मिला है।

Jul 09, 2018 / 01:53 pm

कमल राजपूत

Aditya Paliwal

इस भारतीय छात्र को गूगल में मिली नौकरी, जानें कितने करोड़ का है सालाना पैकेज

अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलूरू में पढ़ने वाले एक 22 वर्षीय छात्र को गूगल की ओर से नौकरी का आॅफर मिला है। गूगल ने इस संस्थान के स्टूडेंट आदित्य पालीवाल को सालाना 1.2 करोड़ रुपए के पैकेज पर नौकरी पर रखा है। आपको बता दें आदित्य एमटेक का छात्र है और वो अब गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च विंग में काम करेंगे। वह 16 जुलाई को न्यूयॉर्क स्थित गूगल के ऑफिस में ज्वाइन करेगा। आदित्य रविवार को आईआईआईटी बंगलूरू के 18वें दीक्षांत समारोह के दौरान अपना प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।
आपको बता दें इस पद पर चयनित होने वाले आदित्य मुंबई के रहने वाले हैं और अभी एमटेक डुअल डिग्री प्रोग्राम का पांच साल (2013-2018) का कोर्स कर रहे हैं। फिलहाल आदित्य गूगल रेजिडेंसी प्रोग्राम में एक साल तक काम करेंगे, जिसके बाद उन्हें गूगल के साथ फुल टाइम काम करने का भी विकल्प मिल जाएगा। गौरतलब है कि आदित्य पहली बार तब चर्चा में आए थे जब गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक में रिसर्च के लिए एक टेस्ट का आयोजन किया था और जिसमें दुनियाभर के 6,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और अंतत: 50 लोगों को इसके लिए चुना गया था, जिनमें से एक आदित्य थे।
ये भी पढ़ें: RRB Recruitment 2018: रेलवे की 90 हजार पदों की भर्ती को लेकर आई बड़ी खुशखबरी

इस टेस्ट को पास करने के अलावा आदित्य 2017-2018 में आयोजित हुई एसीएम इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता (ICPC) के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं। बता दें यह कंप्यूटर भाषा कोडिंग के लिए प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है। इस साल 111 देशों के 3,098 विश्वविद्यालयों के करीब 50,000 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
गूगल में नौकरी हासिल करने वाले मुंबई निवासी आदित्य ने एक अंग्रेजी को दिए इंटरव्यू मे कहा कि मुझे इस जॉब के लिए मार्च में आॅफर मिल गया था और तब से ही मैं इसका इतंजार कर रहा हूं। अादित्य ने अपनी सफलता के लिए अपने शिक्षकों और सीनियर्स को धन्यवाद किया है। अादित्य का कहना है कि गूगल में काम करने के दौरान वहां मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।

Hindi News / Education News / Jobs / इस भारतीय छात्र को गूगल में मिली नौकरी, जानें कितने करोड़ का है सालाना पैकेज

ट्रेंडिंग वीडियो