आईएफटीके के बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स के लिए योग्य आवेदकों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस एप्टीट्यूड टेस्ट के तहत 2 टेस्ट आयोजित करवाए जाएंगे। पहला टेस्ट जनरल एबिलिटी टेस्ट होगा जिसमें आवेदकों की क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी, कम्यूनिकेशन एबिलिटी, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की परीक्षा ली जाएगी। वहीं, दूसरा टेस्ट क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट होगा जिसमें आवेदकों की अवलोकन की क्षमता, इनोवेशन और डिजाइन की काबिलियत को परखा जाएगा। इस टेस्ट में यह देखा जाएगा कि आवेदक रंगों और इलस्ट्रेशन का कैसे इस्तेमाल करते हैं। इस एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पर्सनल इंटरव्यू के जरिए आवेदकों के कॅरियर ऑरिएंटेशन, एप्टनेस फॉर फील्ड, कम्यूनिकेशन, ओवरऑल पर्सनल अचीवमेंट्स, जनरल अवेयरनेस एंड एप्टीट्यूड, क्रिएटिव एंड लेटरल थिंकिंग आदि को आंका जाएगा। इसके बाद अंतिम चयन होगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी केरल के बैचलर ऑफ डिजाइन डिग्री कोर्स – फैशन डिजाइन में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही 12वीं कक्षा में आवेदकों के न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स होने चाहिए। इसके अलावा बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन, केरल की ओर से जिन आवेदकों को डिप्लोमा इन इंजीनियङ्क्षरग दिया गया है, वे आवेदक भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे आवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, एडमिशन के समय उन्हें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे।
The Principal, Institute of Fashion Technology Kerala, Vellimon West P O, Kollam, Kerala – 691511 आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने आवेदन फॉर्म इंडिया पोस्ट के जरिए भेजें।