पात्र मानदंड
शैक्षिक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत रखे गए हैं।
उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल रखी गई है, जबकि अधिकत ऊपरी आयु सीमा 28 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में क्रमश: 5, 3 और 10 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 700 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 150 रुपए लिए जाएंगे।
वेतनमान : इन पदों के लिए वेतन निर्धारित है। प्रथम वर्ष प्रतिमाह वेतन के रूप में 22 हजार रुपए मिलेंगे, दूसरे साल 24 हजार और तीसरे साल 27 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन टेस्ट के जरिए गुजरना होगा। जो उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbi.com पर लॉग इन कर 30 अप्रेल तक अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी तारीखें
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 16 मई
प्रारंभिक परीक्षा की टे्रनिंग की तारीख : 6 से 11 मई
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 30 अप्रेल