जॉब्स

ICG Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा नाविक और यंत्रिक पदों के लिए भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन

ICG Recruitment 2022 : इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नविक सामान्य ड्यूटी, नविक घरेलू शाखा और यंत्रिक घरेलू शाखा के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Sep 09, 2022 / 03:18 pm

Shaitan Prajapat

ICG Recruitment 2022

ICG Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। 10वीं और 12वीं पास के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी निकली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नविक सामान्य ड्यूटी, नविक घरेलू शाखा और यंत्रिक घरेलू शाखा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर, 2022 तय गई है।


आईसीजी नविक यंत्र आवेदन प्रारंभ तिथि : 08 सितंबर 2022
आईसीजी नाविक यंत्र आवेदन की अंतिम तिथि : 22 सितंबर 2022
ICG नविक यन्त्रिक चरण 1 परीक्षा : मध्य/अंत नवंबर 2022
ICG नविक यन्त्रिक चरण 2 परीक्षा : मध्य/अंत जनवरी 2023
ICG नविक यन्त्रिक स्टेज 3 परीक्षा : अप्रैल / मई 2023 की शुरुआत में समाप्त
आईसीजी परीक्षा शहर का विवरण परीक्षा से 10 दिन पहले
ICG एडमिट कार्ड की तारीख परीक्षा से 2 -3 दिन पहले

कुल पदों की संख्या – 322 पद
नविक (जीडी) – 225 पद
नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) – 40 पद
यंत्रिक (यांत्रिक) – 16 पद
यन्त्रिक (विद्युत) – 10 पद
यंत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 09 पद

यह भी पढ़ें

Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में 2000 एसपीओ की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन



 


जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी और 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपए वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें

NEET UG Result 2022 : नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट




नविक (सामान्य ड्यूटी) – 21700/- रुपये का मूल वेतन (वेतन स्तर-3)
नविक (घरेलू शाखा) – नाविक (डीबी) के लिए मूल वेतनमान 21700/- है (वेतन स्तर-3)
यन्त्रिक – मूल वेतन रु. 29200/- (वेतन स्तर-5)

Hindi News / Education News / Jobs / ICG Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा नाविक और यंत्रिक पदों के लिए भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.