अपरेंटिस इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई में रिक्त पदों का विवरण: अपरेंटिस ट्रेनी ( Apprentice Trainee ) : 697 पद
Apprentice Trainee: 697 positions वेतनमान ( Pay Scale):
ट्रेनिंग के पहले साल – 5700/- रूपए प्रतिमाह
ट्रेनिंग के दूसरे साल – 6500/- रूपए प्रतिमाह
ट्रेनिंग के पहले साल – 7350/- रूपए प्रतिमाह
उम्मीदवारों को 10 + 2 सिस्टम के अंतर्गत साइंस और मैथ विषय के साथ 10वीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) होनी चाहिए या उसके समकक्ष योग्यता तथा सम्बंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए, इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
Integral Coach Factory (ICF) Apprentice Trainee के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन 10वीं कक्षा आैर ITI में प्राप्त अंकों में वरीयता के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ICF Apprentice Trainee कैसे करें आवेदन:
योग्य उम्मीदवार इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईएफसी), चेन्नई की अधिकारिक वेबसाइट http://www.icf.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 08 अगस्त 2018 तक कर सकते हैं।
Integral Coach Factory (ICF) Apprentice Trainee Notificatiom 2018:
अपरेंटिस इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई में अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 697 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।