विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर नियुक्ति राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना ( NAHEP ) के तहत कृषि ज्ञान आैर अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय ज्ञान प्रबंधन केंद्र आैर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा पोषित डीएसटी-इक्रीसेट सेंटर आॅफ एक्सीलेंस आेन क्लाइमेट चेंज रिसर्च फाॅर प्लांट प्रोटेक्शनः पेस्ट एंड डिजीज मैनेजमेंट फाॅर क्लाइमेट चेंज अडेपटेसन के अंतर्गत की जाएगी। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर 31 मार्च 2019, या परियोजना की समाप्ति, जो पहले हो तक होगी।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR) में रिक्त पदाें का विवरणः अनुसंधान सहायक ( Research Associate) – 2 पद
वेतनमान: 40,000 ( Ph.D डिग्री धारक के लिए)
वेतनमानः 38,000 ( स्नातकोत्तर डिग्री धारक के लिए)
सीनियर रिसर्च फेलो ( Senior Research Fellow) – 2 पद
वेतनमान: 25,000 पीएचडी डिग्री धारक के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता विवरणः Research Associate:
कंप्यूटर विज्ञान में /सूचना प्रौद्योगिकी / सूचना सुरक्षा / सूचना विज्ञान में पीएच.डी. या समकक्ष या
कंप्यूटर विज्ञान /सूचना प्रौद्योगिकी / सूचना सुरक्षा / सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री या एमसीए साथ में दो साल के शोध कार्य का अनुभव।
Senior Research Fellow: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान में /सूचना प्रौद्योगिकी / सूचना सुरक्षा / सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर या समकक्ष। याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकार के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः अधिकतम 35 वर्ष ( अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आैर महिला के लिए पांच वर्ष की उम्र में छूट तथा आेबीसी तीन वर्ष)। महत्वपूर्ण समय व तिथिः – उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए 29 जून 2018 को प्रातः 10.00 से 11.00 बजे के मध्य सम्मिलित हो सकते हैं।
– 11.00 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों पर विचार नहीं किया जाएगा। – साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोर्इ टीए/डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।
– साक्षात्कार के लिए आने वाले उम्मीदवारों को आयु के प्रमाण, शैक्षिक योग्यता आैर अतिरिक्त योग्यता /अनुभव के मूल दस्तावेज के साथ स्वयं-सत्यापित प्रतियों के सेट आैर निर्धारित प्रारूप में बायोडाटा मय पासपोर्ट साइज तस्वीर लेकर आना है।
– चयनित उम्मीदवार को अपना मेडिकल भी कराना होगा। साक्षात्कार स्थलः कृषि ज्ञान प्रबंधन इकार्इ, लाल बहादुर शास्त्री बिल्डिंग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नर्इ दिल्ली – 12 ICAR – IARI Senior Research Fellow recruitment 2018ः
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में अनुसंधान सहायक व सीनियर रिसर्च फैलो के 4 रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।