जॉब्स

ICAR – IARI में अनुसंधान सहयोगी वाॅक-इन-इंटरव्यू , 40,000 रूपए सैलरी

ICAR – IARI Research Associate recruitment 2018, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नर्इ दिल्ली ने अनुसंधान सहयोगी

Jun 10, 2018 / 01:51 pm

युवराज सिंह

ICAR – IARI में अनुसंधान सहयोगी वाॅक-इन-इंटरव्यू , 40,000 रूपए सैलरी

ICAR – IARI Research Associate recruitment 2018, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नर्इ दिल्ली ने अनुसंधान सहयोगी के संविदात्मक पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 28 जून 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार अनुसंधान सहयोगी के पद पर नियुक्ति पूरी तरह से अस्थार्इ आैर परियोजना के साथ सह-टर्मिनस होगा। प्रारंभिक नियुक्ति 6 महीने की अवधि के लिए की जाएगी, उसके बाद संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर अबधी को आग बढाया जा सकता है।
ICAR – IARI में रिक्त पदाें का विवरणः

अनुसंधान सहयोगी ( Research Associate ) – 1 पद

वेतनमानः रूपए 40,000/ प्रतिमाह + 30% HRA

अनिवार्य योग्यताः
कृषि रसायन/ रसायन विज्ञान स्नातकोत्तर अथवा संबंधित विषय में विधा वाचस्पति की उपाधी के साथ उच्च अंत उपकरणाें HRMS, GCMS,HPLC और GC उपकरणों के साथ उपयोग के अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।
 

प्राेजेक्ट का विवरणः

प्राकृतिक अर्क आैर तेलों पर आधारित करनज, कैपासिन, सेमसीन आैर लहसुन से प्राप्त पौधा संरक्षण उत्पाद का विकास।

महत्वपूर्ण समय व तिथिः

साक्षात्कार में उपस्थित होने का समयः 9.30 से 11.30 पूर्वाहन
साक्षात्कार की तिथिः 28.06.2018 10:00 पूर्वाहन

साक्षात्कार स्थलः
साक्षात्कार सुबह 10.00 बजे से कांफ्रेस रूम, डिविजन आॅफ एग्रीकल्चरल केमिकल्स,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूरा परिसर, नर्इ दिल्ली- 110012 में आयोजित किया जाएगा।

– अनुसंधान सहयोगी के पद पर रूचि रखने वाले उम्मीदवार को उनकी योग्यता/अनुभव के समर्थन में मूल प्रशंसापत्र के साथ-साथ निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट करना होगा।

कैसे करें आवेदनः
इच्छुक उम्मीदवार को आर्इएआरआर्इ की वेबसाइट (www.iari.res.in) पर उपलब्ध प्रारूप के अनुसार अपना बायो-डाटा तथा प्रमाण-पत्र र्इ-मेल ranavs2000@yahoo.com पर भेज सकते हैं। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोर्इ टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
 

ICAR – IARI Research Associate recruitment 2018ः

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नर्इ दिल्ली ने अनुसंधान सहयोगी के संविदात्मक पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / ICAR – IARI में अनुसंधान सहयोगी वाॅक-इन-इंटरव्यू , 40,000 रूपए सैलरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.