ICAR-IARI में जूनियर रिसर्च फेलाे के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी, जो कि पूरी तरह से अस्थायी है तथा विज्ञान आैर इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड (SERB), विज्ञान आैर प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।प्रारंभ में नियुक्ति 31.03.2019 या परियाेजना की समाप्ति जो भी पहले हो, तक होगी। उम्मीदवार की कार्य कुशलता के आधार पर कार्यकाल आगे बढाया जा सकता है। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
पुष्पविज्ञान एवं भूदृश्य निर्माण संभाग, ICAR में रिक्त पदाें का विवरणः जूनियर रिसर्च फेलो ( Junior research Fellow ) – 1 पद वेतनमानः रूपए 25000/— + 30% HRA
अनिवार्य योग्यताः
अनिवार्य योग्यताः
– एम.एस.सी/एम.एस.सी.एजी हाॅर्टिकल्चर/फलोरीकल्चर एंड लैंडस्केप आर्किटेक्चर या एमएससी बाॅटनी/ प्लांट साइंस / बायोटेक्नोलाॅजी / एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलाॅजी तथा स्नातक की 4/5 साल की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री। आर्इसीएआर मेमोरैंडम के अनुसार (F. No. Agri.Edn./6/27/2014/HRD दिनांक 09.10.2015)जिन उम्मीदवाराें के पास स्नातक की 3 वर्ष की डिग्री है उनको यूजीसी/सीएसआर्इआर/आर्इसीएआर नेट योग्यता या समकक्ष या पीएचडी उपरोक्त किसी भी विषय में होना अनिवार्य है।
– वांछनीय योग्यताः पौधा उतक संवर्धन में अनुभव एवं कंप्यूटर कौशल में प्रवीणता। आयु सीमाः 35 साल ( अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवाराें के लिए पांच साल आैर अति पिछडा वर्ग के उम्मीदवाराें को तीन साल की छूट )।
महत्वपूर्ण तिथिः साक्षात्कार की तिथिः 16 जुलार्इ 2018 साक्षात्कार स्थलः साक्षात्कार सुबह 10.00 बजे से प्रोफेसर, पुष्पविज्ञान एवं भूदृश्य निर्माण संभाग, ICAR – कृषि अनुसंधान संस्थान, नर्इ दिल्ली – 110012 के कक्ष में आयोजित होगा।
– उम्मीदवार को आर्इएआरआर्इ की वेबसाइट (www.iari.res.in) पर उपलब्ध प्रारूप के अनुसार अपना बायो-डाटा, मैट्रिक तथा उसके बाद के सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल प्रमाण पत्र एवं स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि आैर एक वर्तमान में खींची गर्इ पासपोर्ट आकार की फोटो लानी होगी।
कैसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार की तारीख से पहले सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पुष्पविज्ञान एवं भूदृश्य निर्माण संभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नर्इ दिल्ली – 110012 को पोस्ट या ई—मेल ई-मेल kanwar_iari@yahoo.co.in द्वारा भी अपना बायो-डाटा भेज सकते हैं।
ICAR-IARI Junior research Fellow recruitment notification 2018:
पुष्पविज्ञान एवं भूदृश्य निर्माण संभाग, ICAR भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, ( ICAR-IARI ) नर्इ दिल्ली में जूनियर रिसर्च फेलाे के संविदात्मक पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।