जॉब्स

IBPS SBI Clerk admit card 2020 कल होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS SBI Clerk admit card 2020 : आइबीपीएस (IBPS) 11 फरवरी, 2020 को एसबीआइ क्लर्क 2020 (SBI Clerk 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क 2020 परीक्षा (Clerk 2020 examination), वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर मंगलवार से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कॉल लेटर 15 फरवरी, 2020 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी, 2020 को बंद हो गई थी।

Feb 10, 2020 / 04:15 pm

जमील खान

IBPS SBI Clerk admit card 2020

IBPS SBI Clerk admit card 2020 : आइबीपीएस (IBPS) 11 फरवरी, 2020 को एसबीआइ क्लर्क 2020 (SBI Clerk 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क 2020 परीक्षा (Clerk 2020 examination), वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर मंगलवार से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कॉल
लेटर 15 फरवरी, 2020 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी, 2020 को बंद हो गई थी। इस साल देशभर में बैंकों में 8 हजार 134 पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

SBI Clerk Admit Card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर careers link पर क्लिक करें

-वहां पर दिए गए SBI Clerk examination link पर क्लिक करें

-अपना रजिस्ट्रेशन आइडी और पासवर्ड डालें

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें

-परीक्षा केंद्रों पर अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ ले जाएं

-भविष्य के लिए एडमिट कार्ड को सेव कर लें

नोट : उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड 15 फरवरी, 2020 तक ही डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा मार्च या अप्रेल, 2020 में आयोजित की जा सकती है। तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। हालांकि, मुख्य परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा की जा चुकी है। परीक्षा 19 अप्रेल, 2020 को आयोजित की जाएगी। प्री एंट्रेंस प्रशिक्षण भी आयोजित किए जा रहे हैं जो 15 फरवरी तक चलेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / IBPS SBI Clerk admit card 2020 कल होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.