जॉब्स

IBPS RRB 2019 : नोटिफिकेशन जारी, 18 जून से करें रजिस्ट्रेशन

IBPS RRB recruitment 2019

Jun 17, 2019 / 03:47 pm

जमील खान

IBPS RRB recruitment 2019

IBPS RRB recruitment 2019 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks) में सामान्य भर्ती प्रक्रिया (common recruitment process) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 18 जून से लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जुलाई को बंद हो जाएगी। IBPS के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू का समन्वयन नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा उचित प्राधिकारी के परामर्श से नाबार्ड (NABARD) और आईबीपीएस (IBPS) के सहयोग से किया जाएगा। उम्मीदवारों का आवंटन जनवरी, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।

कार्यालय सहायक (Office Assistant) (Multi-purpose) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अनंतिम रूप से आवंटित किया जाएगा। Officers Scale पद के लिए जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे और शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

IBPS RRB recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत : 18 जून से 4 जुलाई

-फीस का भुगतान : 18 जून से 4 जुलाई

-IBPS RRB Prelims : 3, 4 और 11 अगस्त (Officer Scale 1); 17, 18 और 25 अगस्त (Office Assistant)

-IBPS RRB Main Exam : कार्यालय सहायक (Office Assistant) 29 सितंबर, Officer Scale 1 22 सितंबर

-IBPS RRB Single Exam for Officer Scale 2 and 3 : 22 सितंबर

-IBPS RRB Interview Ñ Officer Scale 1, 2 and 3 : नवंबर

-Provisional Allotment : जनवरी, 2020

आवेदन फीस : उम्मीदवार 18 जून से 4 जुलाई तक आवेदन फीस अदा कर सकते हैं

Officer (Scale I, II & III)
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवार : 100 रुपए

-अन्य उम्मीदवार : 600 रुपए

कार्यालय सहायक (Office Assistant) (Multipurpose)
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग उम्मीदवार : 100 रुपए

-अन्य उम्मीदवार : 600 रुपए

नोट : अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें

Hindi News / Education News / Jobs / IBPS RRB 2019 : नोटिफिकेशन जारी, 18 जून से करें रजिस्ट्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.