Click Here For Download Official Notification
इन बैंकों में होगी भर्ती
• बैंक ऑफ इंडिया – 734 पद
• बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 250 पद
• केनरा बैंक – 2100 पद
• पंजाब एंड सिंध बैंक – 83 पद
• यूको बैंक – 350 पद
आईबीपीएस द्वारा पीओ/एमटी 2021 के लिए अप्लीकेशन विडों को फिर से ओपेन किये जाने से सम्बन्धित 27 अक्टूबर को जारी नोटिस के अनुसार आवेदन का एक और मौका ऐसे उम्मीदवारों को दिया गया आवेदन की नई आखिरी तारीख 11 नवंबर तक योग्यता प्राप्त करते हैं, यानि ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करते हैं। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में सत्र 2019-20 की परीक्षाएं बाधित हुईं थीं, जिन्हें बाद में यूजीसी गाइंडलाइंस के अनुसार 30 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं दी हैं, उन्हें भी मौका देने के लिए आईबीपीएस द्वारा पीओ/एमटी 2021 के लिए अप्लीकेशन की डेट को बढ़ाया गया।