bell-icon-header
जॉब्स

IBPS Clerk Recruitment 2021: क्‍लर्क के लिए 7 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने क्लर्क के लिए 7 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों के लिए यह शानदार अवसर है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

Oct 17, 2021 / 01:58 pm

Shaitan Prajapat

IBPS Clerk Recruitment 2021

IBPS Clerk Recruitment 2021 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने क्लर्क के लिए 7 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों के लिए यह शानदार अवसर है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन सात अक्टूबर से शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर जारी किए गए नोटिफिकेशन पढ़कर अपना आवेदन कर सकते है।

11 बैंकों में क्लर्क के लिए वैकेंसी:—
IBPS द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवार 27 अक्‍टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित 11 बैंकों में क्लर्क की भर्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें

FCI Recruit Watchmen : FCI में निकली चौकीदारों की नौकरी, 8वीं पास करें आवेदन


7855 पदों पर होगी् भर्तियां
यह कुल 7855 क्‍लर्क पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन 07 अक्‍टूबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्‍य ज्यादा जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां चेक करें:—
https://www.ibps.in/wp-content/uploads/FinalAdvtCRPCLERKSXI.pdf

यह भी पढ़ें

Railway Recruitment 2021: रेलवे ने निकाली 1664 से ज्यादा पदों पर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन



चयन प्रक्रिया :—
उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रीलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षा के आधार पर होगा।

उम्र सीमा:—
इस वैकेंसी के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 20 से ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

JEE Advanced Result 2021 : जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, मृदुल अग्रवाल बने टॉपर

 

योग्यता :—
किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क :—
— अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 850/- रुपए है।
— अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 175/- रुपए है।

यह भी पढ़ें

Allahabad University: शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जल्दी करें अप्लाई

Hindi News / Education News / Jobs / IBPS Clerk Recruitment 2021: क्‍लर्क के लिए 7 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.