जॉब्स

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 797 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से होंगे आवेदन शुरू

IB Recruitment: भारत सरकार के ख़ुफ़िया विभाग में काम करने के इच्छुक कैंडिडेटस के लिए अच्छा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड पदों के लिए जारी कर दिया गया है।
 

May 31, 2023 / 01:17 pm

Rajendra Banjara

IB Recruitment 2023

IB Recruitment 2023: भारत सरकार के ख़ुफ़िया विभाग में काम करने के इच्छुक कैंडिडेटस के लिए अच्छा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड पदों के लिए जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के कुल 797 पद रखे गए हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून से 23 जून 2023 तक कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होनाा चाहिए। आईबी में जूनियर इंलेटिलेंस ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स विस्तृत अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए फीस ?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आयु ?

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता ?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए, या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें

PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में सैकड़ों पदों पर भर्ती, अभी करें अप्लाई


सैलरी कितनी मिलेगी ?

इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए पे स्केल लेवल-4 के अंतर्गत 25500 रुपए से 81100 रुपए तक रखा गया है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
2. फिर आपको Intelligence Bureau Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
3. फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
4. फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
5. आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद उसे फाइनल सबमिट कर देना है।
6. अंत में आपका आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Hindi News / Education News / Jobs / IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 797 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से होंगे आवेदन शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.