प्रदीप की यूपीएससी की तैयारी के लिए पिता मनोज सिंह और घर के बाकी सभी सदस्यों प्रदीप की हरसंभव मदद की। प्रदीप यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहता था, लेकिन उनके परिवार की आय इतनी नहीं थी कि वो दिल्ली के महंगे कोचिंग की फीस और वहां का खर्चा सहन कर सके। इसके बावजूद पिता ने हार नहीं मानी और बेटे की कोचिंग के लिए अपना घर तक बेच दिया। दिल्ली में रहकर अच्छी कोचिंग की और आज परिणाम आपके सामने हैं।
IAS Pradeep Singh motivational story
प्रदीप जब यूपीएससी की परीक्षा दे रहे थे उस वक्त उनकी मां की तबीयत खराब थी, लेकिन प्रदीप को उनके पिता ने मां की तबीयत के बारे में कुछ नहीं बताया। प्रदीप ने इंदौर के आईआईपीएस से बीकॉम की पढ़ाई की है।
प्रदीप जब यूपीएससी की परीक्षा दे रहे थे उस वक्त उनकी मां की तबीयत खराब थी, लेकिन प्रदीप को उनके पिता ने मां की तबीयत के बारे में कुछ नहीं बताया। प्रदीप ने इंदौर के आईआईपीएस से बीकॉम की पढ़ाई की है।
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी की ओर से घोषित रिजल्ट में टॉप 25 उम्मीदवारों में से 15 पुरूष और 10 महिलाएं हैं। आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि 577 पुरूष और 182 महिलाओं सहित 759 उम्मीदवारों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Services) और (Indian Police Services) में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।