HSSC Instructor and Other Posts : जरूरी तारीखें
-प्रकाशन की तारीख : 20 जुलाई, 2019
-आवेदन करनेे की तारीख : 5 अगस्त, 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 20 अगस्त, 2019
-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 24 अगस्त, 2019
HSSC Instructor and Other Posts : वेकेंसी डिटेल्स
पद का नाम और कुल पद
प्रशिक्षक : 3 हजार 45
लाइब्रेरियन : 45
लैब अटेंडेंट : 4
स्टोरकीपर : 112
HSSC Instructor and Other Posts : आवेदन खुल्क
कितनी फीस लगेगी, इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन करना होगा।
HSSC Instructor and Other Posts : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
-प्रशिक्षक : उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई कर रखी हो
-लाइब्रेरियन : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए।
-लैब अटेंडेंट : संबंधित टे्रड में एक साल और छह महीने की अवधि का सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा
-स्टोरकीपर : उम्मीदवार के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या कॉमर्स या गणित/इकोनोमिक्स के साथ आर्टस में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री।
उम्र सीमा
17 से 42 वर्ष के बीच के उम्मीदवार पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।