HSSC Recruitment 2019 : इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत : 20 अगस्त, 2019
-एचएसएससी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर वेकेंसी : 3864 पद
-आधिकारिक वेबसाइट : hssc.gov.in
HSSC recruitment 2019 : एग्जाम पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उनके सामाजिक-आर्थिक अनुभव के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा इन खंडों में विभाजित किया जाएगा :
लिखित परीक्षा
-75 प्रतिशत सवाल General Awareness, Reasoning, Maths, Science, Computer, English, Hindi और प्रासंगिक विषय पर पूछे जाएंगे
-25 प्रतिशत सवाल history, current affairs, literature, geography, आदि से पूछे जाएंगे
-लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी
सामाजिक-आर्थिक आधार
-इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें
HSSC recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर दसवीं की मार्कशीट की स्कैन कॉपी
-हरियाणा राज्य मूल निवासी प्रमाण पत्र सहित sc/BCA/BCB/EWS/ESp/ESM/DESM/DFF/ PWD Disabilities सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी
-सामाजिक-आर्थिक आधार की स्कैन कॉपी
-उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षर की गई फोटो की स्कैन कॉपी
-उम्मीदवार का स्कैन किया गया हस्ताक्षर
-शिक्षा से संबंधित सारे सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी
नोट : अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें