HSSC Haryana Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 20 सितंबर, 2019
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 9 अक्टूबर, 2019 (रात 11.59 बजे तक)
-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 12 अक्टूबर, 2019
HSSC Haryana Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
स्वाथ्स्य विभाग
-पोस्ट डेंटल हाइजीनिस्ट : 29
-पोस्ट प्रयोगशाला तकनीशियन : 307
-प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Attendant) : 28
-एमपीएचडब्ल्यू : 565
-फार्मेसिस्ट : 92
-रेडियोग्राफर : 197
-B. Health Visitor : 8
-नेत्र सहायक : 66
-ऑपरेशन थियेटर : 100
-स्टाफ नर्स : 1584
पशुपालन और डेयरी
-पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक : 546
महिला और बाल विकास
-पर्यवेक्षक : 76
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL)
-जूनियर सिस्टम इंजीनियर : 126
-पोस्ट क्लर्क : 23
-पोस्ट वेलफेयर ऑर्गेनाइजर : 77
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रभागीय/राजस्व लेखाकार (Divisional/Revenue Accountant of Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam)
-राजस्व लेखाकार : 42 पद
सहकारी समितियां, हरियाणा
-उप निरीक्षक : 409 पद
कर्मचारी राज्य बीमा हेल्थ केयर, हरियाणा
-स्टाफ नर्स : 24 पद
-एमपीएचडब्ल्यू : 23 पद
HSSC Haryana Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉग इन करें
-recruitment section पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा, notification (15/2019) पर क्लिक करें
-पीडीफए खुलेगी, दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें। नया आईडी और पासवर्ड बनाएं
-ध्यानपूर्वक फॉर्म भरें और ऑनलाइन भुगतान करें
-अंतिम सबमिशन के बाद आवेदन पत्र और ई-चालान का प्रिंट आउट ले लें
नोट : 20 सितंबर को लिंक को एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिसके बाद उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।