जॉब्स

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021: एसआई के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, यहां से करें अप्लाई

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 465 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की अंतिम तारीख 02 जुलाई 2021 है। उम्मीदवार भर्ती के बारे में डिटेल जानकारी ssc.gov.in से हासिल कर सकते हैं।

Jun 16, 2021 / 12:58 pm

Dhirendra

HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC ) प्रदेश पुलिस विभाग के तहत ग्रुप सी के सब-इंस्पेक्टर ( एसआई ) के 65 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 जून 2021 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 02 जुलाई 2021 है। HSSC SI ऑनलाइन पंजीकरण URL के पते यानी adv32021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर शुरू होगा। 465 पदों में 400 पद सब इंस्पेक्टर पुरुष और 65 पद सब इंस्पेक्टर महिला के लिए है। एचएसएससी एसआई भर्ती 2021 से संबंधित वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, आयुसीमा और अन्य जानकारी उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 19 जून 2021

आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2021

पदों का विवरण :

पद का नाम – सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस

कुल पदों की संख्या – 465 पद
सब इंस्पेक्टर पुरुष – 400

सब इंस्पेक्टर महिला – 65

आयु सीमा – 21 से 27 वर्ष

यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri: वीएनएसजीयू में सिक्योरिटी गार्ड और लीगल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, @vnsgu.ac.in से करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष। हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक एक विषय या उच्चतर माध्यमित स्तर तक होना जरूरी।
चयन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस एसआई पद पर भर्ती के लिए आवेदन को पहले नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसका वेटेज कुल अंकों का 80 फीसदी होगा। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट ( पीएसटी ) और शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) का वेटेज 20 फीसदी होगा। दोनों टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

NIT AP Recruitment 2021: एनआईटी में नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

आवेदन कैसे करें

एचएसएससी एसआई ( Haryana Police SI Recruitment 2021 ) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन यूआरएल पते यानी http://adv3/2021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx का उपयोग कर जमा कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की अंतिम तिथि 03 जुलाई 2021 है।
यह भी पढ़ें

HPPSC HPAS CCE 2020: एचपीएएस सीसीई के लिए बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, अब 22 जून तक करें अप्लाई

Web Title: HSSC Haryana police SI Recruitment 2021 Notification For Govt Jobs

Hindi News / Education News / Jobs / HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021: एसआई के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, यहां से करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.