जॉब्स

खुशखबर ! जल्द भरे जाएंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में खाली पड़े 1069 पद

Vacancy in Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में 1,069 पद रिक्त हैं। संसद में सोमवार को यह जानकारी दी गई। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (HRD Minister Ramesh Pohkriyal) ‘निशंक’ ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 550 शैक्षणिक व 519 गैर-शैक्षणिक पद रिक्त हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय है।

Jul 16, 2019 / 02:59 pm

जमील खान

Allahabad University

Vacancy in Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में 1,069 पद रिक्त हैं। संसद में सोमवार को यह जानकारी दी गई। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (HRD Minister Ramesh Pohkriyal) ‘निशंक’ ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 550 शैक्षणिक व 519 गैर-शैक्षणिक पद रिक्त हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय है।

उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय ने पहले ही सभी शैक्षणिक पदों व 32 गैर-शैक्षणिक पदों के लिए विज्ञापन दिया हुआ है। इस महीने की शुरुआत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) (UGC) ने सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को छह महीने के भीतर रिक्त पदों को भरने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे।

मंत्री ने यह भी कहा कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व विश्वविद्यालय माने जाने वाले संस्थानों में संकायों की भर्ती के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक-छात्र अनुपात को लागू करने के क्रम में यूजीसी ने एक विशेषज्ञ समिति के जरिए शिक्षा के कार्यभार के आधार पर अतिरिक्त शैक्षिक पदों को मंजूरी दी है।

Hindi News / Education News / Jobs / खुशखबर ! जल्द भरे जाएंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में खाली पड़े 1069 पद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.