जॉब्स

HPSSC Recruitment 2021: नर्स, स्टेनो-टाइपिस्ट सहित पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

मेडिकल फील्ड नौकरी (Medical Jobs) की तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने चिकित्सा शिक्षा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। HPSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेनो-टाइपिस्ट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (एकाउंट्स), स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट सहित कई पदों की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है।

Dec 06, 2021 / 01:57 pm

Shaitan Prajapat

job

HPSSC Recruitment 2021: मेडिकल फील्ड नौकरी (Medical Jobs) की तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने चिकित्सा शिक्षा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। HPSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेनो-टाइपिस्ट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (एकाउंट्स), स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट सहित कई पदों की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (HPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

554 पदों पर होगी भर्तियां:—
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आज से यानी 06 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के जरिए 500 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे। इस वैकेंसी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 06 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 05 जनवरी, 2022

वैकेंसी डिटेल्स:—
कुल पदों की संख्या : 554 पद
स्टेनो-टाइपिस्ट के लिए : 66 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए : 78 पद
स्टाफ नर्स के लिए : 85 पद
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के लिए : 18 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए : 200 पद
मेडिकल लेबोरेटरी के पद के लिए : 10 पद
तकनीशियन जीआर II के लिए : 97 पद

शैक्षणिक योग्यता:—
स्टाफ नर्स के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, स्टेनो-टाइपिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी को शॉर्ट-हैंड और कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। कनिष्ठ लेखाकार पद के लिए अभ्यर्थी के पास बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

Medical Jobs 2021 : फार्मासिस्ट, नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट पदों पर निकलीं नौकरियां, ऐसे करें आवेदन


उम्र सीमा:—
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित के तहत अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:—
सामान्य वर्ग के लिए : 360 रुपए
एससी व एसटी वर्ग के लिए 120 रुपए

यह भी पढ़ें

PPSC Recruitment 2021: होम मिनिस्ट्री में कई पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया:—
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए दिया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / HPSSC Recruitment 2021: नर्स, स्टेनो-टाइपिस्ट सहित पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.