जॉब्स

Teacher Govt Job: 4476 पीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती, पीएससी आयोजित करेगा परीक्षा

hpsc pgt recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर शिक्षकों की भर्ती…।

Jun 26, 2023 / 12:53 pm

Manish Gite

,,

हरियाणा लोक सेवा आयोग (hpsc) ने शिक्षकों की भर्ती निकाली है। 4476 पदों पर यह भर्ती होगी, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी। हरियाणा पीएससी की ओर से होने वाली इस भर्ती परीक्षा की अंतिम तारीख 28 जुलाई है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार पीजीटी की वैकेंसी 2023 में हिन्दी, उर्दू विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सहि कई विषयों के शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक संबंधित विषयों में खाली पदों पर मेवात कैडर में और कुछ रिक्तियां हरियाणा कैडर में है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।

 

पीजीटी शिक्षकों के लिए कम से कम 18 साल आयु सीमा रखी गई है, जबकि 42 साल अधिकतम आयु सीमा है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए, महिला अभ्यर्थी और एससी, बीसीए, बीसीबी, ईएसएम और इडब्ल्य़ूएस के लिए 250 रुपए, हरियाणा के दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना होगा कि आवेदन के साथ शुल्क ऑनलाइन ही जमा हो सकता है। सभी विषयों की रिक्तियों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

 

पदों की संख्या

 

विषय पद
शारीरिक शिक्षक

650
राजनीति शास्त्र287
मैथ्स250
इतिहास273
अंग्रेजी73
हिन्दी70
सामाजिक विज्ञान2
संगीत3

 

यह है शैक्षणिक योग्यता

संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पास होना भी जरूरी है।

आवेदन प्रक्रिया

एचपीएससी पीजीटी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट regn.hpsc.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कारना होगा। या उम्मीदवारों को हरियाणा पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर डायरेक्ट आवेदन भरना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक लागइन आईडी क्रिएट होगी, जिसके जरिए अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन शुल्क के साथ ही जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया भी इसी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

यहां देखें नोटिफिकेशन

Hindi News / Education News / Jobs / Teacher Govt Job: 4476 पीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती, पीएससी आयोजित करेगा परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.