शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ (प्रोफेशनल) की डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही बार काउंसिल के साथ अधिवक्ता के रूप में नामांकन हो रखा हो और मैट्रिक या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत के रूप में एक विषय हो।
आयु सीमा
28 मार्च, 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी
जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hpsc.gov.in/ पर लॉगिन कर 5 जून (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त फोटो, हस्ताक्षर सहित मांगे गए जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। हालांकि, आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के जरिए रात 11.55 बजे तक भरे जा सकेंगे।