scriptHP Police Constable Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए 1334 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन | HP Police Constable Recruitment 2021 for 1334 Vacancies Online apply | Patrika News
जॉब्स

HP Police Constable Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए 1334 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

HP Police Constable Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस (एचपी पुलिस) ने कॉन्स्टेबल (पुरुष, महिला और चालक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

Oct 01, 2021 / 04:11 pm

Shaitan Prajapat

HP Police Constable Recruitment 2021

HP Police Constable Recruitment 2021

HP Police Constable Recruitment 2021: पुलिस विभाग में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस (एचपी पुलिस) ने कॉन्स्टेबल (पुरुष, महिला और चालक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी एक अक्टूबर, 2021 शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन भर्ती के लिए hppolice.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

1,334 कांस्टेबलों की भर्ती:—
हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1,334 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इनमें से 932 पुरुष कांस्टेबल के लिए हैं, वहीं 311 महिला कांस्टेबल के लिए हैं और शेष ड्राइवर पदों के लिए हैं। एचपी कांस्टेबल ऑनलाइन पंजीकरण 01 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास आवश्यक योग्यता और अन्य पात्रता मानदंड हैं, वे अपना आवेदन 31 अक्टूबर 2021 तक जमा कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां:—
— ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 01 अक्टूबर, 2021
— ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर, 2021
एचपी पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण

रिक्त पदों का विवरण:—
— कुल पदों की संख्या : 1,334 पद
— पुरुष कांस्टेबल : 932 पद
— महिला कांस्टेबल : 311 पद
— ड्राइवर : 91 पद

वेतन:—
5910-20200 रुपए + ग्रेड पे 1900/- रुपए

 

शैक्षिक योग्यता:—
एचपी पुलिस कांस्टेबल 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा:—
सामान्य : 18 से 25 वर्ष
एससी/एसटी : 18 से 27 वर्ष
ओबीसी : 18 से 27 वर्ष
गोरखा : 18 से 27 वर्ष

यह भी पढ़ें

Punjab Police कॉन्स्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

शारीरिक योग्यता:—
न्यूनतम ऊंचाई (पुरुष)
सामान्य – 5’6
एससी / एसटी – 5’4
ओबीसी – 5’6
गोरखा – 5’4

छाती (पुरुष)
सामान्य – 31X32
एससी / एसटी – 29X30
ओबीसी – 31X32
गोरखा – 29X30

न्यूनतम ऊंचाई (महिला)
सामान्य – 5’2
एससी / एसटी – 5’0
ओबीसी – 5’2
गोरखा – 5’0

यह भी पढ़ें

भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी आरवीसी भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट hppolice.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क:—
जनरल, गोरखा, होमगार्ड (जनरल/गोरखा) : 300 रुपए
महिला / एससी / एसटी / ओबीसी / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस / होमगार्ड (एससी / एसटी / ओबीसी) : 100 रुपए
नोट— भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है।

Hindi News / Education News / Jobs / HP Police Constable Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए 1334 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो