जॉब्स

HP High Court में निकली Stenographer की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

HP High Court में Stenographer की भर्ती निकली है जिसके लिए 19 मई तक अप्लाई कर सकते हैं

May 02, 2018 / 03:34 pm

Anil Kumar

HP High Court में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में Stenographer की भर्ती निकली है जिसके लिए आप जल्दी अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में HP High Court Stenographer की 7 पोस्ट निकाली गई हैं जिनके लिए 21.04.2018 से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19-05-2018 रखी गई हे।


भर्ती का विज्ञापन आप नीचे दिए लिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—

http://hphighcourt.nic.in/pdf/Advt_Notice_Stenographer_21042018.pdf

 


Pay Band/Pay Scale & Grade Pay etc—
10300-34800/- + 4400/-Grade Pay+ 900/- Sectt. Pay + 600/- Special Pay


शैक्षणिक योग्यताएं—
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास निम्न शैक्षणिक योग्यताएं होनी अनिवार्य है।

— Possessing Graduation degree from a recognized
University.

— Three years as Steno- Typist or Judgment Writer or Stenographer in any Government office or reputed Organization.

— Candidates must be having speed of 100W.P.M., in English

— Stenography and accurate transcription of the matter dictated within a period of 5 times to the time allotted for dictation and typing
speed, in English, at 50 W.P.M., on computers,
wherefore a separate test shall be held

NOTE:
The time for dictation as well as typing test shall be ten
(10) minutes each.


HP High Court में Stenographer भर्ती के लिए यहां से करें आवेदन

http://hphighcourt.nic.in/

 

 

1660 पदों पर और होगी भर्ती
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही 1660 अन्य पदों की भर्ती जारी करेगी। इनमें से परिवहन विभाग में ट्रांसपोर्ट मल्टीपर्पज अस्सिटेंट के लिए 1235 टीएमपीए, हिमाचल प्रदेश सचिवालय प्रशासन विभाग (एसएडी) में सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर लिपिकों के 200 पद तथा जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 25 पदों को भरने की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर्स के 100 पद व जेई मैकेनिकल के 20 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। लोक निर्माण विभाग में सिविल इंजीनियर्स के 25 पद व इलेक्ट्रिक एस्सिटेंट इंजीनियर के दो पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। लोक निर्माण विभाग में अनुबंध आधार पर सहायक अभियंता (सिविल) के 25 पद, सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के दो पद भरने, आयुर्वेद विभाग में राज्य औषधीय पौध बोर्ड के अंतर्गत कंसलटेंट के दो पद तथा डाटा एंट्री आपरेटर के दो पद भरे जा रहे हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / HP High Court में निकली Stenographer की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.