scriptऐसे शुरु करें खुद का फोटोग्राफी बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों | How to start photography business tips in hindi | Patrika News
जॉब्स

ऐसे शुरु करें खुद का फोटोग्राफी बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों

अगर आपको फोटोग्राफी में दिलचस्पी है तो आप अपना खुद का फोटोग्राफी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

May 14, 2018 / 04:31 pm

सुनील शर्मा

jobs in india,success mantra,career tips,career tips in hindi,jobs in hindi,

how to start photography profession

अपना खुद का बिजनेस शुरू करना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, यह इतना आसान काम नहीं होता। अगर आपको फोटोग्राफी में दिलचस्पी है तो आप अपना खुद का फोटोग्राफी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं। जानिए, फोटोग्राफी बिजनेस को सफल बनाने के कुछ मददगार टिप्स-
मैन्युअल मोड में शूटिंग जरूर सीखें
अपने फोटोग्राफी बिजनेस को सफलता दिलाने के लिए जरूरी है कि आप मैन्युअल मोड में शूटिंग करें और लाइट को समझें। एक बार जब आप जान जाएंगे कि आपके कैमरा में लाइट किस तरह से कैप्चर हो रही है, तब आप हर फे्रम पर पूरा क्रिएटिव कंट्रोल लेने के लिए तैयार हो सकेंगे। इससे आपको उन ट्रिकी लाइट परिस्थितियों के साथ डील करने में भी मदद मिलेगी जिन्हें ऑटो मोड हैंडल नहीं कर सकता। एक बार मैन्युअल मोड पर महारत हासिल करने के बाद आप समझ सकेंगे कि आपके कैमरा में क्या चल रहा है और आप बेहतरीन फोटोग्राफ्स क्लिक कर सकेंगे। जब आपकी फोटोग्राफी बेहतरीन होगी, तब आपके पास क्लाइंट्स की कमी नहीं होगी और आपका फोटोग्राफी बिजनेस अच्छा चलेगा।
खुद को, अपने काम को जानें
अपने फोटोग्राफी बिजनेस को पहचान दिलाने के लिए जरूरी है कि आप अपने स्टाइल को पहचानें। साथ ही यह भी याद रखें कि आपका पोर्टफोलियो समय के साथ-साथ हमेशा बेहतर होगा और बदलता रहेगा और आपके काम में परिपक्वता आएगी। फिर भी आपको यह जानना होता है कि किस तरह की फोटोग्राफी आपके स्टाइल से मेल खाती है और फिर उसी दिशा में बिजनेस को आगे बढ़ाना होता है। बिना अपने फोटोग्राफी स्टाइल को जाने आप कभी सफल फोटोग्राफी बिजनेस नहीं कर सकेंगे।
बिजनेस प्लान बनाएं
किसी भी बिजनेस की तरह फोटोग्राफी बिजनेस को सफल बनाने के लिए भी एक बिजनेस प्लान की जरूरत होती है। आपकी प्राइजिंग आपके प्राफिट्स तय करती है। आप शुरुआत में इतनी कीमतें रख सकते हैं कि आप मार्केट में सर्वाइव कर सकें। उसके बाद आप बढ़ते काम के साथ-साथ अपने काम की कीमत भी बढ़ा सकते हैं। हालांकि, यह सुनिश्चित करें कि आप क्वॉलिटी के साथ कभी समझौता न करें।
जरूरी चीजें खरीदें
यह वह चरण है, जहां आपको सावधान रहना होता है। जब आप फोटोग्राफी बिजनेस के लिए जरूरी चीजें खरीदें, तब शुरुआत में एक अच्छा कैमरा और कुछ लेंस में निवेश करना अच्छा आइडिया है। हालांकि, आपको बहुत ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए। लाइट्स और अन्य स्टूडियो इक्विप्मेंट्स आप किराए पर ले सकते हैं। इससे आप कम बजट में शुरुआत कर सकते हैं।
अपनी मार्केटिंग जरूर करें
अपने फोटोग्राफी बिजनेस को सफलता दिलाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसकी मार्केटिंग जरूर करें। आप बेसिक्स के साथ शुरुआत कर सकते हैं जैसे वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज बनाना और अपनी सर्विसेज, पोर्टफोलियो और ब्रांड बनाने की ओर काम करना। चूंकि, आपके पास बिजनेस प्लान है, तो आपके लिए यह तय करना आसान होगा कि आपको वेबसाइट पर क्या डालना है और कौनसी सर्विसेज ऑफर करनी हैं। अपने फोटोग्राफी बिजनेस और अपनी मार्केटिंग किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते।

Hindi News / Education News / Jobs / ऐसे शुरु करें खुद का फोटोग्राफी बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों

ट्रेंडिंग वीडियो