द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए पदों के अनुरूप गुणक में अभ्यर्थियों को प्रथम चरण की परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। द्वितीय चरण की परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित होगी और पाठ्यक्रम भी वही होगा। द्वितीय चरण की परीक्षा में अंक और प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। कुल 120 प्रश्नों का प्रश्न पत्र होगा, जिसके लिए 120 अंक दिए जाएंगे और समय अवधि 90 मिनट ही रहेगी। नकारात्मक अंकन 0.33 अंक का ही रहेगा।
How To Preparation For RRB NTPC Exam 2019 जिन अभ्यर्थियों ने RRB NTPC Jobs के लिए आवेदन किया है, वे अभी से कोचिंग या स्वाध्याय में लग जाएं। गणित और रीजनिंग में ही सबसे ज्यादा अंक अर्जित किए जा सकते हैं। अतः अभ्यर्थियों को 60 अंकों में से 55 अंक हासिल कर लेने चाहिए। सामान्य ज्ञान जैसे विषय में जितना पढ़ा जाए उतना ही कम है। GK में अंक हासिल करना किस्मत पर भी निर्भर होता है। आप कितनी तैयारी करते हैं और प्रश्न कहाँ से पूछे जाते हैं ये किसी को भी पता नहीं चलता। पाठ्यक्रम के अनुसार ही सामान्य ज्ञान और इतिहास की तयारी करें। गणित और रीजनिंग में ही बढ़त बनाई जा सकती है। अभ्यर्थी सामान्य ज्ञान को भी समय देवें, लेकिन बढ़त बनाने की ओर गणित, रीजनिंग को जरूर पढ़ें।
ऐसे दें वरीयता
पाठ्यक्रम में टॉपिक के अनुसार तैयारी करें। प्रत्येक टॉपिक के लिए अंक तय होते हैं। ऐसे टॉपिक को वरीयता में सबसे ऊपर रखें, जिन्हे पढ़ने में बहुत ही आसानी और कम समय लगता हो। लम्बे और ज्यादा समय लेने वाले टॉपिक को अंत में रखें। समसामयिकी के लिए अखबार पढ़ने को आदत में डालें। अखबार में संपादकीय जी लेख अवश्य पढ़ने चाहिए। रेलवे द्वारा आयोजित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को आधार बनाकर तैयारी करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। सभी प्रतियोगिताएं में बार -बार रिपीट होने वाले प्रश्नों को पढ़ें। गणित और रीजनिंग में प्रवीणता के लिए समय सीमा में कमी के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करें। भौगोलिक परिदृश्य, देश की प्रमुख, सबसे बड़ी, सबसे छोटी, सबसे प्राचीनतम आधारित सभी विषयों को पढ़ें।
पाठ्यक्रम में टॉपिक के अनुसार तैयारी करें। प्रत्येक टॉपिक के लिए अंक तय होते हैं। ऐसे टॉपिक को वरीयता में सबसे ऊपर रखें, जिन्हे पढ़ने में बहुत ही आसानी और कम समय लगता हो। लम्बे और ज्यादा समय लेने वाले टॉपिक को अंत में रखें। समसामयिकी के लिए अखबार पढ़ने को आदत में डालें। अखबार में संपादकीय जी लेख अवश्य पढ़ने चाहिए। रेलवे द्वारा आयोजित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को आधार बनाकर तैयारी करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। सभी प्रतियोगिताएं में बार -बार रिपीट होने वाले प्रश्नों को पढ़ें। गणित और रीजनिंग में प्रवीणता के लिए समय सीमा में कमी के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करें। भौगोलिक परिदृश्य, देश की प्रमुख, सबसे बड़ी, सबसे छोटी, सबसे प्राचीनतम आधारित सभी विषयों को पढ़ें।