कार्य प्रकृति
एनीमेशन में तीन तरह से काम होता है। इसमें प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन शामिल होता है। प्री प्रोडक्शन में कल्पना को खाके में उतारा जाता है। स्टोरी का सही नतीजा प्रोडक्शन के दौरान मिक्सिंग में देखा जाता है। पोस्ट प्रोडक्शन में रिकॉर्डिंग व संपादन किया जाता है।
एनीमेशन में तीन तरह से काम होता है। इसमें प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन शामिल होता है। प्री प्रोडक्शन में कल्पना को खाके में उतारा जाता है। स्टोरी का सही नतीजा प्रोडक्शन के दौरान मिक्सिंग में देखा जाता है। पोस्ट प्रोडक्शन में रिकॉर्डिंग व संपादन किया जाता है।
योग्यता
मल्टीमीडिया और एनीमेशन में बैचलर डिग्री और डिप्लोमा स्तर के कई कोर्स हैं। इनमें दाखिले के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है। इसके लिए खास फैकल्टी की दरकार नहीं है। आट्र्स, साइंस और कॉमर्स से पासआउट विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं।
मल्टीमीडिया और एनीमेशन में बैचलर डिग्री और डिप्लोमा स्तर के कई कोर्स हैं। इनमें दाखिले के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है। इसके लिए खास फैकल्टी की दरकार नहीं है। आट्र्स, साइंस और कॉमर्स से पासआउट विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं।
कौन-कौनसे कोर्स हैं
सर्टिफिकेट कोर्स इन एनीमेशन एंड ग्राफिक्स, डिप्लोमा इन एनीमेशन, बीएससी/एमएससी इन गेमिंग, बीए/ एमए इन मल्टीमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन डिजाइन, एडवांस डिप्लोमा इन 3 डी फिल्म मेकिंग आदि कोर्सेज करके सफल हो सकते हैं।
सर्टिफिकेट कोर्स इन एनीमेशन एंड ग्राफिक्स, डिप्लोमा इन एनीमेशन, बीएससी/एमएससी इन गेमिंग, बीए/ एमए इन मल्टीमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन डिजाइन, एडवांस डिप्लोमा इन 3 डी फिल्म मेकिंग आदि कोर्सेज करके सफल हो सकते हैं।
प्रशिक्षण केंद्र
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली, www.ignou.ac.in माया अकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स, www.maacindia.com टीजीसी एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, साउथ एक्सटेंशन, नई दिल्ली, www.tgcindia.com नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद www.nid.edu इनके अलावा भी कई अन्य संस्थान एनीमेशन का कोर्स चलाते हैं। इनकी जानकारी आप अपने शहर के जॉब काउंसलर्स के पास जाकर मालूम कर सकते हैं। इन संस्थानों में भी डिग्री दी जाती है साथ ही प्रक्षिशण/ कोर्स पूरा होने के बाद बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है। इस संस्थानों से प्रशिक्षण पाने के बाद आप भी बढ़िया इनकम वाली जॉब पा सकते हैं।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली, www.ignou.ac.in माया अकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स, www.maacindia.com टीजीसी एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, साउथ एक्सटेंशन, नई दिल्ली, www.tgcindia.com नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद www.nid.edu इनके अलावा भी कई अन्य संस्थान एनीमेशन का कोर्स चलाते हैं। इनकी जानकारी आप अपने शहर के जॉब काउंसलर्स के पास जाकर मालूम कर सकते हैं। इन संस्थानों में भी डिग्री दी जाती है साथ ही प्रक्षिशण/ कोर्स पूरा होने के बाद बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है। इस संस्थानों से प्रशिक्षण पाने के बाद आप भी बढ़िया इनकम वाली जॉब पा सकते हैं।