
Sarkari Naukari
Sarkari Naukri देश में बेरोजगारी से त्रस्त युवा नौकरी के लिए बहुत मेहनत करता हैं और सरकारी नौकरी सिर्फ हजारों में एक को नसीब होती है। केंद्र और राज्य की सरकारें भर्तियां भी समय पर निकालती है लेकिन प्रशासनिक धीमी चाल के चलते समय पर पूरी नहीं हो पाती। सरकारी नौकरी में आवेदन करने के साथ ही युवा उसकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट जाता है। कुछ गवर्नमेंट जॉब्स ऐसी है जिनमें पद प्राप्ति के लिए बहुत मेहनत करने के बावजूद भाग्य को भी आजमाना पड़ता है। पुलिस, अध्यापक जैसी भर्तियों में लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। रेलवे जैसी केंद्र की नौकरी में आवेदनों की संख्या 2 करोड़ तक पहुँच गई। किसी भी विभाग में एक पद के लिए भी कॉम्पीटीशन बहुत ही टफ हो गया।
आज हम आपको कुछ ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बहुत कम कॉम्पीटीशन और सिर्फ मेहनत की जरुरत होती है। भाग्य को आजमाना सभी जगह होता है मगर जहां सिर्फ मेहनत की बात करें तो स्टेनोग्राफर एक ऐसी पोस्ट है जिसके लिए आपके पास सिर्फ लिखने की गति अच्छी होनी चाहिए। सभी विभागों में महत्वपूर्ण पद होता है जिसके पास गोपनीय जानकारी होती है। लोकसभा रिपोर्टर जिसमें लेखन गति के जरिए ही राजपत्रित पद प्राप्त किया जा सकता है। लोकसभा रिपोर्टर के लिए स्नातक होना आवश्यक है और एक वर्षीय 'O' लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट अनिवार्य है। परीक्षा में सिर्फ स्टेनो की लेखन गति ही चयन का मानक होती है।
कुछ गवर्नमेंट जॉब्स में कॉम्पीटीशन बहुत कम होता है उनमें से पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान, फायरमैन, सेनेट्री इंस्पेक्टर, फ़ूड एनालिसिस, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग आदि बहुत से विभाग है। ऐसे विभागों में आवेदनों की संख्या बेहद कम होती है जहाँ थोड़ी सी मेहनत से ही परीक्षा पास की जा सकती है। Sarkari naukri के लिए आर्मी रैली भर्ती के जरिये दसवीं पास जॉब्स भी देखि जा सकती है। शारीरिक दक्षता में पुरे अंक हासिल करने के बाद सिर्फ परीक्षा पास होने योग्य अंक लाकर भी चयन हो जाता है। नगर निगम में सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए कोई भी एजुकेशन सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होती। अनुभव प्रमाण पत्र के जरिये ही सरकारी नौकरी में प्रवेश का मौका रहता है।
अर्द्ध सैनिक बलों में हैड कांस्टेबल मंत्रालयिक CISF Head constable Ministrial,
इस पद हेतु 12वीं पास होना जरुरी है। इसके लिए सभी प्रक्रिया सामान्य होती है, लिखित परीक्षा में भी प्रश्न पत्र भी सामान्य और बिना नकारात्मक अंकन के आता है। टंकण गति के आधार पर ही अभ्यर्थी खुद को इस पद हेतु नौकरी के लिए पात्र बना सकता हैं। टाइपिंग गति पास होने के बाद मेरिट में आसानी से जगह बनाई जा सकती है। CRPF Head constable Ministrial, BSF Head constable Ministrial,
Published on:
16 Jun 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
