जॉब्स

अपनी ड्रीम जॉब को पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, पक्का मिलेगी कामयाबी

कॅरियर को लेकर हर इंसान के सपने अलग होते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के हार्ड वर्किंग बहुत जरूरी है।

May 13, 2018 / 09:03 am

सुनील शर्मा

Upcoming teacher vacancy in up

कॅरियर एक्सपट्र्स का मानना है कि जब तक आपको अपने पैशन का पता नहीं होगा तब तक आप बेहतर कॅरियर की रणनीति नहीं बना सकते हैं। इसलिए आपको अपने कॅरियर गोल्स का पता होना चाहिए। इसका फायदा आपको हायरिंग के दौरान भी मिलेगा। आपकी स्किल्स और पैशन की बदौलत ही आपका काम तय किया जाएगा। इसलिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी स्किल्स को भी उसी ओर विकसित करने का प्रयास करें।
अच्छा नेटवर्क बनाएं

कॅरियर संबंधी कोई कदम उठाने के लिए नेटवर्क का मजबूत होना जरूरी है। अपनी फील्ड से संबंधित लोगों से मिले और नेटवर्क बनाएं। अच्छा नेटवर्क बनाने के लिए आपको लैग्वेज और प्रोफेशनल्स के बिहेवियर को भी ध्यान रखना होगा। इस तरह प्रोफेशनल नेटवर्क में आप अपनी बात को भी ठीक तरह से कम्यूनिकेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मीटिंग और कॉन्फ्रिेंस में भी शामिल होना चाहिए। इससे आपको नई अपॉच्र्यूनिटीज मिलेगी।
अलग-अलग कंपनी में सीवी दें

जॉब पाने के लिए आपको अलग-अलग कंपनी में अपना सीवी देना चाहिए। इससे लिए पर्सनली जाकर हायरिंग मैनेजर से मिलें। यदि आप कंपनी की टच में रहेंगे तो आपको अपॉच्र्यूनिटी मिलने की संभावना तेज हो जाएगी। इस दौरान आप अपनी बातचीत का विशेषतौर पर ध्यान रखें। आपकी बातों में आपका कॉन्फिडेंस स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए। आई-कॉन्टेक्ट भी सही रखें।
प्रेजेंटेशन में कंटेंट पर ध्यान दें

प्रेजेंटेशन के लिए आपके पास रोचक, संपूर्ण और सबका ध्यान खींचने वाला कटेंट होना चाहिए। साथ ही उस मैटेरियल को सबके सामने रखने का आत्मविश्वास भी जरूरी है। आपको यह ध्यान रखना भी आवश्यक होता है कि आपके संदेश का असर अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे। वहीं अपने कंटेंट को तैयार करना इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस किस्म की प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं।
इन सबसे भी ज्यादा जरूरी है कि आप हार्ड वर्क करें। यह हार्ड वर्किंग सभी जगह नजर आनी चाहिए। यानी सपनों को पूरा करने के लिए हर प्रयास के लिए आप कठिन मेहनत करें। फिर देखिए सफलता अवश्य मिलेगी।

Hindi News / Education News / Jobs / अपनी ड्रीम जॉब को पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, पक्का मिलेगी कामयाबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.