जॉब्स

Jobs: अच्छी नौकरी पाने के लिए विद्यार्थी ऐसे ढूंढे प्राइवेट जॉब

Jobs : विद्यार्थी पास आउट होने के बाद अच्छी नौकरी पाने के लिए कुछ इस तरह तैयारी करें, तो उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी।

Sep 07, 2021 / 01:00 pm

Subodh Tripathi

Jobs

सुनहरे भविष्य का सपना हर विद्यार्थी का होता है। लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उन्हें अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसीलिए अगर आप भी पास आउट हो चुके हैं। तो अच्छी नौकरी ढूंढने के लिए यह आसान उपाय करें। इससे निश्चित ही आपको अपनी मंजिल भी मिलेगी।
दरअसल, पास आउट होने के बाद विद्यार्थी के सामने दो ही विकल्प रहते हैं। या तो वह बिजनेस करें या फिर नौकरी। बिजनेस करने के लिए पर्याप्त पैसा और संसाधन जरूरी होते हैं। ऐसे में अधिकतर विद्यार्थी नौकरी को ही बेहतर विकल्प समझते हैं। आजकल प्राइवेट नौकरियों का क्रेज काफी बढ़ गया है। जिन्हें विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के अनुसार ढूंढ सकता है।
ऐसे ढूंढे प्राइवेट नौकरी-

प्राइवेट नौकरी ढूंढने के लिए विद्यार्थी विभिन्न जॉब सर्च वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। जिनके माध्यम से उन्हें उनकी योग्यता अनुसार नौकरी मिल जाती है। इसके लिए वर्तमान में कई वेबसाइट चल रही है। जिन पर विद्यार्थियों को अपना बायोडाटा और अपनी पूरी जानकारी सेंड करना होता है। फिर उसके अनुसार उन्हें संबंधित कंपनी द्वारा ऑफर किया जाता है। इसके लिए naukari.com, in. indeed.com, monsterindia. com, freshersworld.com, times jobs.com, shine.com, naukri hun.com आदि वेबसाइट के माध्यम से आप प्राइवेट जॉब सर्च कर सकतें हैं।
प्लेसमेंट एजेंसी-

भारत के लगभग सभी बड़े शहरों में प्लेसमेंट एजेंसियां रहती है। जिनका संपर्क सीधे विभिन्न कंपनियों से रहता है। यह आपको आपकी योग्यता अनुसार संबंधित कंपनी में भेज कर आप का साक्षात्कार करवाते हैं। जिसमें सफल होने पर आपको नौकरी मिलती है। आप जिस भी शहर में है। उस शहर में मौजूद केरियर कंसलटेंट या प्लेसमेंट एजेंसियों से संपर्क करें। लेकिन उनकी शर्तों को भी पहले समझ लेना चाहिए। इन एजेंसियों को बायोडाटा देकर आप अपने लिए बेहतर नौकरी सर्च कर सकते हैं।
अपनी पसंद और योग्यता अनुसार करें जॉब सर्च-

भारत में प्राइवेट कंपनियों में विभिन्न प्राइवेट बैंक, उत्पादन कंपनियां, वित्तीय कंपनियां, सॉफ्टवेयर कंपनियां, न्यूज़ चैनल, मैगजीन, कॉल सेंटर, प्राइवेट शिक्षण संस्थान, ई-कॉमर्स कंपनियां ,प्राइवेट हॉस्पिटल, शेयर मार्केट, विमान कंपनियां , एयरपोर्ट स्टाफ आदि कई क्षेत्र हैं। जिनमें आप अपनी योग्यता और अपनी पढ़ाई के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Jobs: अच्छी नौकरी पाने के लिए विद्यार्थी ऐसे ढूंढे प्राइवेट जॉब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.