बिना SSO आईडी के भी डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अब तक 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी डाउनलोड कर चुके हैं। आईजी प्रशाखा माथुर ने बताया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर अपनी SSO आईडी भूल जाने या गुम हो जाने और अन्य कुछ अन्य समस्याओं के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया होना बताया है। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसके तहत परीक्षार्थी www.police.rajasthan.gov.in/ पर ‘आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि’ अंकित कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
2—2 पारी में होगी परीक्षा
पुलिस की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया है कि कांस्टेबल भर्ती के लिए 15 लाख आवेदन आए हैं। इसलिए पहली बार चार पारी में परीक्षा करवाई जा रही है। यह परीक्षा 14 व 15 जुलाई यानी दो दिन चलेगी। राकेश व अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट में यह जवाब पेश किया गया। अधिवक्ता माही के अनुसार याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई।
दो घंटे बंद रहेगा इंटरनेट
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने ऑफलाइन होने वाली इस परीक्षा में नकल रोकने की तमाम व्यवस्थाएं की हैं। परीक्षा के दौरान दोनों दिन परीक्षा केंद्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। अपको बता दें कि किसी सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद रखने का यह पहला ऐसा मामला है। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 664 केंद्र बनाए हैं। यह भर्ती 13,142 पदों की है जिसके लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। नकल रोकने के लिए परीक्षा सेंटरों पर 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।