आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर 2019 को आोजित होगी और आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस साल आईबीपीएस ने 1,163 एसओ रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती जारी की थी, जो कि पिछले 4 सालों में सबसे कम है। 2016 में आईबीपीएस एसओ भर्ती 4,122 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित की गई थी।
इसकी प्रारंभिक परीक्षा में बैंकिंग उद्योग के लिए विशेष संदर्भ के साथ अंग्रेजी भाषा, तर्क और सामान्य जागरूकता के प्रश्न होंगे। जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेगा वह इसकी मुख्य परीक्षा में बैठ सकता है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें संस्थान में रिक्त पदों पर रखा जाएगा। फाइनल स्तर पर छात्रों को इंटरव्यू होगा। 100 नंबर के इंटरव्यू में छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसद नंबर लाने होंगे।लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार छात्रों की चयन प्रकिया होगी। छात्रों को इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखते रहना होगा।