मुख्य परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले उम्मीदवारों को लैंग्वेंज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को ध्यान रहे कि किसी भी तरह का इंटरव्यू राउंड नहीं होगा। चयनित उम्मीदवारों को मैसेज के जरिए जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।
यह भी पढ़ें
कांस्टेबल (जीडी) के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस
यह भर्ती लगभग 8 हजार रिक्त पदों के लिए की जा रही है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में है, वे स्टेट बैंक में जूनियर असोसिएट पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। आपको बता दें कि क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को भर्ती के लिए चयनित किया गया है वे नियुक्ति के पात्र हैं। यह भी पढ़ें
कम जगह और कम पानी में ऐसे करें मछली पालन की शुरुआत, जानें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें
घर से ही करें शुरुआत, और कमाएं लाखों का मोटा मुनाफा, जानें पूरा प्रोसेस
How To Check SBI Clerk Mains Result 2020परिणाम और स्कोर कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवार, सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में SBI जूनियर एसोसिएट पोस्ट के तहत रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। यहां रिजल्ट पेज पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा, जहां अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें। लॉगिन करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।