जो उम्मीदवार आरपीएफ एसआई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – si.rpfonlinereg.org पर जाकर कट ऑफ अंक देख सकते हैं। सामान्य वर्ग की कटऑफ 94 प्रतिशत गई है और न्यूनतम अनुसूचित जनजाति (ST) की गई है जो 60 प्रतिशत से ऊपर है। ग्रुप बी में सामान्य वर्ग के 100 से ऊपर अंकों पर कटऑफ गई है।
RPF SI Cutoff marks देखने के लिए यहां क्लिक करें
How To Check RPF SI Cutoff marksअभ्यर्थी अपने कटऑफ मार्क्स देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए कटऑफ मार्क्स के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही ग्रुप वाइज कटऑफ का पोर्टल ओपन होगा। यहाँ अभ्यर्थी संबंधित केटेगरी पर क्लिक करके कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।