जिन अभ्यर्थियों ने 11 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) के बीच एमपी जेल प्रहरी परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
ज्ञात है कि मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 11 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) तक आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक हुई थी।
यह भी पढ़ें
कांस्टेबल के 7 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
विदित है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने जुलाई 2020 में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी के पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन के मुताबिक़ जेल प्रहरी {महिला/पुरुष} के कुल 282 वैकेंसी को भारी जानी है। इसके लिए आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है इसके बाद इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा। एमपी जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा 2020 में पास हुए कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेडिकल व डॉक्यूमेंट के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित होगी।