scriptUPPSC Recruitment 2018 : विभिन्न विभागों में 2437 पदों पर निकली भर्ती : यहां से | how to apply for uppsc recruitment 2018 | Patrika News
जॉब्स

UPPSC Recruitment 2018 : विभिन्न विभागों में 2437 पदों पर निकली भर्ती : यहां से

UPPSC Recruitment 2018

Oct 21, 2018 / 05:38 pm

Deovrat Singh

UPPSC Recruitment 2018

UPPSC Recruitment 2018

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा सेवा में अधिकारीयों के 2437 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों को पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भरे जाएंगे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चिकित्सा और अन्य सेवा के 2437 रिक्त पदों को भरने के लिए यह विज्ञप्ति जारी की गई है। चिकित्सा शिक्षा, भूजल, राज्य योजना, न्याय विभाग और यूपीपीएससी के कई अन्य विभागों के लिए संबंधित पद पर योग्यता के अनुरूप आवेदन करें।
uppsc recruitment 2018 पदों का विवरण
एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी – 2354 पद
न्याय विभाग – 1 पद
आर्थिक और सांख्यिकी विभाग- आर्थिक और सांख्यिकीय अधिकारी के 4 पद
राज्य योजना संस्थान- अनुसंधान अधिकारी के 6 पद
उत्तर प्रदेश सचिवालय विधान विभाग- 1 वेटिंग अधिकारी का पद
भूविज्ञान और खनन निदेशालय- सहायक भू-भौतिक विज्ञानी के 2 पद
संस्कृति विभाग – 1 पद
यूपी चिकित्सा (यूनानी) विभाग- मेडिकल ऑफिसर के 25 पद
राज्य पुरातत्व विभाग- 1 निदेशक का पद
सामाजिक कल्याण विभाग- जनजातीय अधिकारी का 1 पद
चिकित्सा शिक्षा विभाग – 4 प्रोफेसर के पद
चिकित्ता शिक्षा (यूनानी) विभाग- 1 व्याख्याता का पद
चिकित्सा शिक्षा (यूनानी) विभाग- पाठक के 4 पद
स्थापना समीक्षा ब्यूरो वित्त विभाग- अनुसंधान अधिकारी के 1 पद
संस्थागत वित्त निदेशालय,सहायक निदेशक के 2 अस्थायी पद
पर्यटन विभाग- क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी / प्रचार अधिकारी के 3 पद
ग्रुप बी – 24 पद

Education Qualification
एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर के लिए आवश्यक शिक्षा: भारतीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उम्मीदवार के पास मेडिकल या हेल्थ साइंस में MBBS या पीजी / डिप्लोमा होना चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विशेष विषय में न्यूनतम स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है।
कैसे करें आवेदन
आवेदक सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व सभी शैक्षणिक और अन्य जरुरी दस्तावेज स्कैन करके रख लेवें। फोटो और हस्ताक्षर भी ऑनलाइन स्कैन कॉपी के जरिए ही सबमिट किए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / UPPSC Recruitment 2018 : विभिन्न विभागों में 2437 पदों पर निकली भर्ती : यहां से

ट्रेंडिंग वीडियो