हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः • एसोसिएट – 7 पद हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• एसोसिएट – (सेक्रेटरियल असिस्टेंट) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से बी कॉम / बीएससी / बीए स्नातक। • एसोसिएट (हिंदी) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में एमए / प्रगणा कोर्स पास। • एसोसिएट (कॉर्पोरेट प्लानिंग) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमबीए (फाइनेंस) के साथ इंजीनियरिंग स्नातक।
• एसोसिएट – (सिस्टम / नेटवर्क इंजीनियर) – कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रोनिक्स / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, में डिप्लोमा और नेटवर्किंग में कोई कोर्स। • एसोसिएट (कंपनी सेक्रेट्रेट) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी कॉम स्नातक।
• एसोसिएट (इंटरनल ऑडिट) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी कॉम / एम. कॉम स्नातक। हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 अगस्त 2018 तक या उससे पहले आवेदन जॉइंट जनरल मैनेजर (एचआर), एचएमटी लिमिटेड, एचएमटी भवन, # 59, बेल्लारी रोड, बैंगलोर – 560032, को भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि: • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018 HMT Associates recruitment 2018 : हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में एसोसिएट के 07 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) का परिचयः हिन्दुस्तान मशीन टूल्स भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इसकी स्थापना 1953 में भारत सरकार द्वारा यन्त्र उपकरण निर्माण उद्योग के रूप में की थी| इस समय कंपनी घड़ी, ट्रैक्टर, मुद्रण यन्त्र समूह, धातु अभिरूपण साँचे, रूपदा संचकन (die casting) एवं प्लास्टिक प्रसंस्करण यन्त्र समूह आदि के विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत है | हिन्दुस्तान मशीन टूल्स की, देश भर में, नौ स्थानों पर विनिर्माण ईकाईयां हैं| हिन्दुस्तान मशीन टूल्स के अंतर्गत पांच अनुषंगी कंपनियां हैं, जो एक नियंत्रक कंपनी के नियंत्रण क्षेत्र में आती हैं| यह नियंत्रक कंपनी ट्रैक्टर व्यापार का भी सीधे नियंत्रण करती है।