जॉब्स

हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड में एसोसिएट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड ने एसोसिएट के 07 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Aug 09, 2018 / 03:11 pm

युवराज सिंह

हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड में एसोसिएट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

HMT Associates recruitment 2018, हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड ने एसोसिएट के 07 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 23 अगस्त 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
 

हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः

• एसोसिएट – 7 पद

हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• एसोसिएट – (सेक्रेटरियल असिस्टेंट) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से बी कॉम / बीएससी / बीए स्नातक।

• एसोसिएट (हिंदी) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में एमए / प्रगणा कोर्स पास।

• एसोसिएट (कॉर्पोरेट प्लानिंग) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमबीए (फाइनेंस) के साथ इंजीनियरिंग स्नातक।
• एसोसिएट – (सिस्टम / नेटवर्क इंजीनियर) – कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रोनिक्स / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, में डिप्लोमा और नेटवर्किंग में कोई कोर्स।

• एसोसिएट (कंपनी सेक्रेट्रेट) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी कॉम स्नातक।
• एसोसिएट (इंटरनल ऑडिट) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी कॉम / एम. कॉम स्नातक।

हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 अगस्त 2018 तक या उससे पहले आवेदन जॉइंट जनरल मैनेजर (एचआर), एचएमटी लिमिटेड, एचएमटी भवन, # 59, बेल्लारी रोड, बैंगलोर – 560032, को भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018

HMT Associates recruitment 2018 :

हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) लिमिटेड में एसोसिएट के 07 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान मशीन टूल्स ( HMT ) का परिचयः

हिन्दुस्तान मशीन टूल्स भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इसकी स्थापना 1953 में भारत सरकार द्वारा यन्त्र उपकरण निर्माण उद्योग के रूप में की थी| इस समय कंपनी घड़ी, ट्रैक्टर, मुद्रण यन्त्र समूह, धातु अभिरूपण साँचे, रूपदा संचकन (die casting) एवं प्‍लास्टिक प्रसंस्करण यन्त्र समूह आदि के विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत है | हिन्दुस्तान मशीन टूल्स की, देश भर में, नौ स्थानों पर विनिर्माण ईकाईयां हैं| हिन्दुस्तान मशीन टूल्स के अंतर्गत पांच अनुषंगी कंपनियां हैं, जो एक नियंत्रक कंपनी के नियंत्रण क्षेत्र में आती हैं| यह नियंत्रक कंपनी ट्रैक्टर व्यापार का भी सीधे नियंत्रण करती है।

Hindi News / Education News / Jobs / हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड में एसोसिएट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.