script8वीं पास युवाआें के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदाें पर भर्ती, यहां से करें आवेदन | High Court Calcutta Recruitment for 221 Group D posts, Apply | Patrika News
जॉब्स

8वीं पास युवाआें के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदाें पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

हार्इकाेर्ट ने ग्रुप डी के तहत फराश, पियोन, अर्दली, बरकंदज़,दरवान, नाइट गार्ड व क्लीनर के बंपर पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Sep 29, 2018 / 07:24 pm

युवराज सिंह

mts jobs

8वीं पास युवाआें के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदाें पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

High Court Calcutta Recruitment 2018, उच्च न्यायालय, कलकत्ता ने ग्रुप डी के तहत फराश, पियोन, अर्दली, बरकंदज़,दरवान, नाइट गार्ड व क्लीनर के 221 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
कलकत्ता हार्इकोर्ट में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद : 221
फराश
पियोन
अर्दली
बरकंदज़
दरबान
नाइट गार्ड
क्लीनर

वेतनमानः कलकत्ता हार्इ कोर्ट में रिक्त पदाें पर चयनित उम्मीदवार को 4,900 – 16,200/-, ग्रेड पे 1,700/- का वेतनमान दिया जाएगा।

High Court Calcutta में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में ग्रुप डी के तहत फराश, पियोन, अर्दली, बरकंदज़,दरवान, नाइट गार्ड व क्लीनर के पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अाठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः

18 – 40 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )।

Calcutta High Court के लिए चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
उच्च न्यायालय, कलकत्ता में रिक्त पदाें पर कैसे आवेदन करेंः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए https://www.i-register.co.in/CalcuttaHCReglive18/index.html के माध्यम से 29 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए 400/- रूपए आवेदन शुल्क व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए 150/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 29 अक्टूबर 2018
आॅफलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथिः 27 अक्टूबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथिः 25 नवम्बर 2018
लिखित परीक्षा की तिथिः 25 नवम्बर 2018
परिणाम जारी होने की तिथिः 10 दिसम्बर 2018

High Court Calcutta Group D Notification 2018 :

High Court Calcutta Group D Recruitment 2018 , उच्च न्यायालय, कलकत्ता में ग्रुप डी के तहत फराश, पियोन, अर्दली, बरकंदज़,दरवान, नाइट गार्ड व क्लीनर के 221 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / 8वीं पास युवाआें के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदाें पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो