सिंह ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 78 हजार 879 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 25 हजार 442 पुरूषों में से 3 हजार 476 एवं 53 हजार 435 महिलाओं में से 4 हजार 243 उत्तीर्ण हुई। इसके अलावा 2 ट्रांसजेंडर में से 1 उत्तीर्ण रहा। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 13.66 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 7.94 प्रतिशत रहा। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1 लाख 47 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 29 हजार 395 पुरूषों में से 4 हजार 3 एवं 70 हजार 652 महिलाओं में से 6 हजार 764 उत्तीर्ण हुईं।
उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 13.62 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 9.57 प्रतिशत रहा। इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82 हजार 648 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 27 हजार 28 पुरूषों में से 1 हजार 276 एवं 55 हजार 618 महिलाओं में से 2 हजार 219 उत्तीर्ण हुई। इसके अलावा 2 ट्रांसजेंडर में से 1 उत्तीर्ण रहा। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 4.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 3.99 प्रतिशत रहा।