आधिकारिक वेबसाइट : HSSC .gov.in, adv32018.hryssc.in
hssc recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-कांस्टेबल के कुल पद (पुरूष) : 5 हजार
-कांस्टेबल के कुल पद (महिला) : 1 हजार 147
-हरियाणा राज्य की इंडियन रिजर्व बटालियन के लिए कुल पद (पुरूष कांस्टेबल) (जीडी) : 500
-उप-निरीक्षक के कुल पद (पुरूष) : 400
-उप-निरीक्ष के कुल पद (पुरूष/महिला) : 63
Haryana SSC Recruitment 2018 : पात्रता मापदंड
कांस्टेबल पद के लिए
-इच्छुक उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं या समकक्ष डिग्री हासिल की हो।
-उम्मीदवारों ने दसवीं कक्षा तक हिंदी/संस्कृत विषय की पढ़ाई की हो।
उप-निरीक्षक पद के लिए
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल कर रखी हो।
उम्र सीमा
-कांस्टेबल पद के लिए : 18 से 25 साल
-उप-निरीक्षक पद के लिए : 21 से 27 साल
वेतनमान
-कांस्टेबल पद : 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए
-उप-निरीक्षक पद : 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए सीधे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नोट : उम्मीदवारों को दस्तावेज की जांच के समय आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म की हार्ड कॉपी भी लानी होगी।