जॉब्स

HSSC SI Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस SI भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

HSSC SI Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) और SI (महिला) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Sep 20, 2021 / 12:04 pm

Shaitan Prajapat

HSSC SI Recruitment 2021

HSSC SI Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) और SI (महिला) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे सभी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


26 सितंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी परीक्षा:—
हरियाणा पुलिस एसआई परीक्षा की परीक्षा 26 सितंबर, 2021 (रविवार) को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगी। दूसरी पारी दोपहर 3.00 बजे से शाम 4.30 बजे होगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

465 पदों पर होगी भर्ती:—
HSSC सब-इंस्पेक्टर पद भर्ती अभियान ग्रुप C पद के 465 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजिक किया जा रहा है। सब-इंस्पेक्टर पुरुष और महिला पद के लिए लिखित परीक्षा 29 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। आयोग अब इसको 26 सितंबर, 2021 करवाने जा रहा है।

यह भी पढ़ें

UP Police SI Recruitment 2021 : यूपी पुलिस एसआई में 9534 पदों पर भर्ती, जानिए कब होगी परीक्षा


HSSC सब-इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड 2021 ऐसे करें डाउनलोड:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने क्रेडेंशियल जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
— अब आपके सामने HSSC सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें

IREL Recruitment 2021: ग्रेजुएट / डिप्लोमा ट्रेनी, सुपरवाइजर और कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Hindi News / Education News / Jobs / HSSC SI Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस SI भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.