HSSC Clerk answer key released : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉग इन करें
-download ‘answer key’ link पर क्लिक करें
-प्रश्न आधारित उत्तर कुंजी के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी
-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
HSSC Clerk admit card : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 90 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 10 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए आवंटित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा को आगे दो भागों में विभाजित किया जाएगा। कुल में से 75 प्रतिशत वेटेज general awareness, reasoning, maths, science, computer, English, Hindiऔर संबंधित या प्रासंगिक विषयों को आवंटित किया जाएगा। आगे 25 प्रतिशत वेटेज History, current affairs, literature, geography, civics, environment, culture को दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी में क्लर्क के 4 हजार 858 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें 1900 रुपए के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 20 हजार 200 रुपए तक का वेतन मिलेगा।