scriptHAL Recruitment – टेस्ट पायलट सहित अन्य 10 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | HAL Test pilot recruitment 2018, Apply for 10 posts | Patrika News
जॉब्स

HAL Recruitment – टेस्ट पायलट सहित अन्य 10 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

HAL Test pilot recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने टेस्ट पायलट सहित अन्य 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Apr 12, 2018 / 04:02 pm

युवराज सिंह

hal
HAL Test pilot recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने टेस्ट पायलट सहित अन्य 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 02 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

• चीफ टेस्ट पायलट: 01 पद
• सीनियर कम्युनिकेशन पायलट कम प्रोडक्शन टेस्ट पायलट / कम्युनिकेशन पायलट कम प्रोडक्ट टेस्ट पायलट : 01 पद
• सीनियर टेस्ट पायलट: 04 पद
• सीनियर टेस्ट पायलट / सीनियर पायलट / टेस्ट पायलट / पायलट: 01 पद
• सीनियर फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर: 03 पद
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में टेस्ट पायलट के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

ग्रेड VIII: भारतीय वायु सेना या भारतीय नौसेना में सीनियर ऑफिसर जोकि फ्लाइंग ब्रांच (फाइटर स्ट्रीम) में एयर कोमोडोर के बराबर रैंक का ऑफिसर होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखें।
आयु सीमाः

• ग्रेड VIII: 50 वर्ष

• ग्रेड VII, VI: 48 वर्ष

आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 2 मई 2018 तक भेज सकते हैं- जनरल मैनेजर (एचआर), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कॉर्पोरेट ऑफिस 15/1 क्यूबन रोड बंगलौर -560 001।
महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 02 मई 2018

HAL Test pilot recruitment notification 2018:

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने टेस्ट पायलट सहित अन्य 10 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान – वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।

Hindi News / Education News / Jobs / HAL Recruitment – टेस्ट पायलट सहित अन्य 10 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो