HAL Apprentice posts : जरूरी तारीखें
-आवेदन शुरू होने की तारीख : 12 अगस्त, 2020
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 सितंबर, 2020
HAL Apprentice posts : पात्रता मानदंड
विजिटिंग फैकल्टी मेंबर्स (Visiting Faculty Members) : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में NAC/ Diploma/ Degree और पद के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम उद्योग/शिक्षाविद क्षेत्र में 10 साल कार्य करने का अनुभव हो।
अप्रेंटिस : संबंधित क्षेत्र में मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से डिग्री/डिप्लोमा कर रखा हो। साथ ही एक/दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।