scriptहाईकोर्ट में असिस्टेंट के 767 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें अावेदन | Gujarat High Court Assistant recruitment for 767 posts, Apply soon | Patrika News
जॉब्स

हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 767 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें अावेदन

Gujarat High Court Assistant 767 posts, गुजरात उच्च न्यायालय ने असिस्टेंट के 767 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Jun 14, 2018 / 01:47 pm

युवराज सिंह

gujarat high court assistant

हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 767 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें अावेदन

Gujarat high court assistant 767 posts , गुजरात उच्च न्यायालय ने असिस्टेंट के 767 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 15 जून से 14 जुलाई 2018 तक अाॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Gujarat High Court की विज्ञप्ति के अनुसार Assistant के रिक्त पदाें के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती का आयाेजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवाराें काे गुजरात राज्य में अधीनस्थ न्यायालयाेें में नियुक्त किया जाएगा। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
गुजरात हाईकोर्ट में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद – 767

जनरल – 408

एसटी – 126

एसईबीसी – 196

एससी – 37

वेतनमानः रूपए.19,900-63,200/-

Gujarat High Court Assistant के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।

कंप्यूटर पर हिंदी और / या गुजराती में 5000 की डिप्रेशन की टाइपिंग स्पीड।

कंप्यूटर एप्लीकेशन का बेसिक ज्ञान।

इंग्लिश हिंदी एवं गुजराती का ज्ञान।
आयु सीमा:

21 से 35 वर्ष

गुजरात हाईकोर्ट में असिस्टेंट के रिक्त पदाें चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप के लिखित परीक्षा एवं डिस्क्रिप्टिव टाइप के मुख्य परीक्षा एवं प्रैक्टिकल / स्किल टाइपिंग टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
Gujarat High Court Assistant के पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार 15 जून से 14 जुलाई 2018 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.gujarathighcourt.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- RC/1434/2018 (II)
महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 जून 2018

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 14 जुलाई 2018

ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट की तिथि – 30 सितम्बर 2018
लिखित मुख्य परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टाइप)- नवंबर, दिसम्बर, 2018

Gujarat High Court Assistant recruitment for 767 posts:

गुजरात उच्च न्यायालय में असिस्टेंट के 767 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Gujarat High Court Recruitment 2018, गुजरात उच्च न्यायालय का परिचयः

गुजरात उच्च न्यायालय गुजरात राज्य का उच्च न्यायालय है। यह 1 मई 1960 को बंबई राज्य से राज्य विभाजन के बाद बंबई-organsisation अधिनियम, 1960 के तहत पुन: स्थापित किया गया था। न्यायालय का मुख्यालय अहमदाबाद में है। न्यायालय ने 42 के एक न्यायाधीश को मंजूरी दी ताकत है।

Hindi News / Education News / Jobs / हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 767 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें अावेदन

ट्रेंडिंग वीडियो