वहीं एक जनवरी 2016 से 31 दिंसबर 2018 तक के वेतन-भत्ते चुकाई जाने वाली बकाए की रकम केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले हिस्से की रकम मिलने के बाद राज्य सरकार तय करे उसके अनुसार चुकाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 1-1-2016 से 31-3-2019 तक का कुल बकाया 904.21 करोड़ रुपए शैक्षणिक कर्मचारियों को भुगतान करने होंगे। इसमें से केंद्र सरकार से 50 फीसदी के हिसाब से 452.11 करोड़ मिलेगा।