RAS-RTS Pre-Exam 5 अगस्त को या नहीं, इन तीन कारणों से बन रही असमंजस की स्थिति
लिपिक ग्रेड-2 के 12 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश निरस्त
राज्य सरकार की ओर से लिपिक ग्रेड द्वितीय के पद पर चयनित 12 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए हैं। इन अभ्यर्थियों को विधि विभाग के बार-बार रिमाइंडर भेजे जाने के बावजूद इन्होंने ज्वाइनिंग की। इस वजह से विभाग को यह कदम उठाना पड़ा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त भर्ती परीक्षा-2013 में चयनित अभ्यर्थियों में से प्रशासनिक सुधार विभाग ने 84 अभ्यर्थी आवंटित किए थे।
62 अभ्यर्थियों के जारी हुए थे आदेश
विधि विभाग ने इनमें से 62 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए थे, लेकिन 9 अप्रेल को जारी नियुक्ति आदेश की पालना में ज्वाइनिंग करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति को निरस्त किया गया है। आरपीएससी को भी इसकी जानकारी भेज दी गई है। विधि विभाग के मुताबिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त की गई है उनमें सचिन कुमार मंडीवाल, जगदीश प्रसाद शर्मा, मुकेश कुमार यादव, चंद्रपाल, श्याम सुंदर शर्मा, बसंत कुमार भिंडा, नरेंद्र कुमार वर्मा, सोहनलाल विश्नोई, राजेश बिश्नाई, सुभाष कुमार पूनिया, मीना शर्मा और गरीब राम कड़वासरा शामिल हैं।