गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में रिक्त पदों का विवरणः स्टाफ नर्स : 285 पद वेतनमानः 31,340 रूपए प्रतिमाह। गुजरात पंचायत सर्विस सलेक्शन बाेर्ड ( GPSSB ) में Staff Nurse के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में स्टाफ नर्स के पदाें पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BSC नर्सिंग या GNM डिप्लोमा होना चाहिए।
– आवेदकों का कम्प्यूटर पर कार्य करने का व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमाः 40 वर्ष ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी ) चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में चीफ सेविका के पदाें के लिए आवेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 17 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः
सामान्य श्रेणी उम्मीदवार – 100 रूपए।
आरक्षित श्रेणी उम्मीदवार – निः शुल्क।
नोट- परीक्षा शुल्क बैंक चालान या नेट बैकिंग या कार्ड के जरिए अदा करें।
महत्वपूर्ण तिथि – आॅनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथिः 17 सितम्बर 2018
GPSSB Chief Sevika Recruitment 2018: गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) में स्टाफ नर्स के 285 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां
क्लिक करें।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बाेर्ड ( GPSSB ) का परिचयः बलवंत्रे मेहता समिति की सिफारिशों पर, गुजरात पंचायत अधिनियम, 1961 को 01/04/1 9 63 से राज्य में पेश किया गया था। संविधान के 73 वें संशोधन अधिनियम के साथ पंचायत को और मजबूत करने के लिए, गुजरात पंचायत अधिनियम, 1 993 लागू किया गया था, जाेकि 15/04/1994 से प्रभावी है।